|

ऋतिक की फिल्म पर बोलीं Ex-वाइफ


मुंबई। ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'काबिल' अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। हाल ही में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान को एक इवेंट के दौरान उनके डिजाइन वेंचर के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया। इस मौके पर जब सुजैन से उनके एक्स-हसबैंड ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' को लेकर सवाल किया गया तो सुजैन ने बड़ी सहजता के साथ जवाब दिया। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुजैन से जब ऋतिक की फिल्म 'काबिल' को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने स्माइल के साथ थम्स अप करते हुए 'ऑल द बेस्ट' कहा। सुजैन बोलीं- मुझे लगता है कि उन्होंने फिल्म में बेहतरीन काम किया है और यह फिल्म जरूर सक्सेसफुल होगी।

बता दें कि हाल ही में ऋतिक और सुजैन को एक साथ मुंबई के बांद्रा स्थित एक होटल के बाहर देखा गया था। इस दौरान उनके साथ ऋतिक-सुजैन के दोनों बेटे ऋहान और ऋदान भी मौजूद थे।

You May Also Like



0 comments for "ऋतिक की फिल्म पर बोलीं Ex-वाइफ"

Leave a reply

Recently Added