पंकज शॉ ने 44 छक्कों, 23 चौकों के साथ बनाए 413 रन
मॉडर्न क्रिकेट में कोई भी रिकॉर्ड बनना मुमकिन है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बंगाल के क्रिकेटर पंकज शॉ ने। पंकज ने लीग मैच में अकेले ही 413 रन बना डाले। इस दौरान उन्होंने 44 छक्कों और 23 चौकों के साथ कुल 67 बार बॉल बाउंड्री के बाहर भेजीं। इसके साथ ही वे तीन दिवसीय कैब लीग में 400+ रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए।
पंकज की टीम ने बनाए 700 से ज्यादा रन, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के तीन दिवसीय फर्स्ट क्लास मैच में पंकज शॉ ने 413 रन की इनिंग खेली। ये मैच बारिशा स्पोर्टिंग और दक्षिण कालीकाटा संसद टीम के बीच चल रहा था। बारिशा टीम के लिए बैटिंग करते हुए शॉ ने 400 से ज्यादा रन बनाते हुए टीम का स्कोर 708/8 रन पर पहुंचा। इससे पहले दक्षिण की टीम ने पहली इनिंग में 114.1 ओवर्स में 369 रन बनाए थे। उसने दूसरी इनिंग में 96/2 रन बनाकर मैच ड्रॉ पर खत्म किया।
डबल सेन्चुरी और सेन्चुरी पार्टनरशिप
पंकज शॉ ने 6ठे विकेट के लिए अजमेर सिंह (47) के साथ 203 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद 8वें विकेट के लिए श्रेयान चक्रवर्ती (22) के साथ मिलकर 191 रन जोड़े। 28 साल के शॉ ने पिछले सीजन में ही राजस्थान के खिलाफ रणजी डेब्यू किया था।