|

जल्द आ रही है नई होंडा सिटी, मिलेगा 26kmpl माइलेज

ऑटो डेस्क. जापान की कार मेकर कंपनी होंडा जनवरी 2017 में भारतीय लोगों में सबसे पसंदीदा सिडान होंडा सिटी का नेक्स्ट जेन मॉडल लॉन्च करने वाली है। इस सिडान को पहले से भी ज्यादा सेफ और हाईटेक बनाया गया है। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में होंडा सिटी फेसलिफ्ट को 2017 मारुति सुजूकी सियाज़ और न्यू जनरेशन ह्यूंडई वर्ना से अच्छा कॉम्पिटिशन मिल सकता है...
नेक्स्ट जनरेशन होंडा सिटी फेसलिफ्ट के इंजन में i-DTEC और i-VTEC दो तरह की टेक्नोलॉजी यूज की गई है। इसका i-DTEC इंजन 3600rpm पर 99bhp पावर और 1750rpm पर 200Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं i-VTEC टेक्नोलॉजी वाला इंजन 6600rpm पर 117bhp पावर और 4600rpm पर 145Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन दिया गया है। कार में 4 सिलेंडर 1.5 लीटर i-DTEC डीजल और 4 सिलेंडर 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है।
माइलेज की बात करें तो इसका पेट्रोल वेरिएंट 17 kmpl वहीं डीजल वेरिएंट 26 kmpl का माइलेज देता है। भारत में नेक्स्ट जनरेशन होंडा सिटी फेसलिफ्ट की एक्सपेक्टेड कीमत 8.5 लाख से 13 लाख रुपए तक बताई गई है। कार को पहले से ज्यादा सेफ बनाने के लिए ABS, रियर पार्किंग सेंसर, स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री, EBD, एंटी थेफ्ट अलार्म, डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर, इंजन इमोबिलाइजर, चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

You May Also Like



0 comments for "जल्द आ रही है नई होंडा सिटी, मिलेगा 26kmpl माइलेज"

Leave a reply

Recently Added